PACS के माध्यम से मीडियम और लॉंग टर्म फाइनेंस कर सकते हैं ।अमित शाह

Can- do -medium -and -long -term -finance- through- PACS- Amit- Shah-mind-plus-news

नई दिल्ली, 12 अगस्त ।केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्कृष्ट राज्य सहकारी बैंकों, ज़िला केन्द्रीय सहकारी बैंकों और प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को पुरस्कार प्रदान किए।

शाह आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ग्रामीण सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने से पहले यह सम्मान प्रदान किए ।
शाह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ना केवल एक.दूसरे की बेस्ट प्रैक्टिसिस के आदान प्रदान बल्कि पूरे भारत के कृषि ऋण के क्षेत्र में काम करने वाले सभी सहकारी कार्यकर्ताओं के लिए एक कॉमन थ्रस्ट एरिया का निर्माण करने में भी बहुत उपयोगी सिद्ध होते हैं।

उन्होंने कहा कि इतने सारे बैंकए डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक और PACS अलग.अलग प्रकार से अलग.अलग क्षेत्रों में सहकारिता के सिद्धांत के आधार पर ही काम कर रहे हैं। सहकारिता और इसके व्याप्त को बढ़ाने और सहकारिता के माध्यम से कृषकए कृषि और देश की समृद्धि बढ़ाने के लिए अगर हमारा थ्रस्ट एरिया कॉमन नहीं होगा तो परिणाम नहीं मिलेंगे।