बिहार तर्ज पर राजस्थान में भी जातिगत जनगणना की जाए ।सेन

Caste- census -should -be -done -in -Rajasthan -on -the -lines- of- Bihar-Sen-congress-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 20 फरवरी ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी भारत के नेशनल कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सेन एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर सागर महावत ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा से ओबीसी आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 27% करने एवं जातिगत जनगणना करने की मांग की है ।

राजेंद्र सेन ने कहा कि देश के लगभग सभी प्रदेशों में अन्य पिछड़ा वर्ग को केंद्र के बराबर 27% आरक्षण दिया जा रहा है जबकि राजस्थान प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग को 21% ही आरक्षण दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि ओबीसी का आरक्षण को 21 से बढ़ाकर 27% किया जाए ।

उन्होंने कहा कि इस मांग के बारे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी एवं सांसद राहुल गांधी को भी अवगत करा कर आग्रह किया गया है कि ओबीसी आरक्षण को 27% प्रदेश में लागू कराया जाए ताकि प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग बेरोजगारों को राहत मिल सके ।

सेन ने कहा कि बिहार राज्य की भांति राजस्थान प्रदेश में भी जातिगत जनगणना की जाए और जनसंख्या के आधार पर जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की फार्मूले पर सत्ता और संगठन में हिस्सेदारी तय करने की मांग की है।