बीजिंग, 23 अगस्त । एक महिला अध्यापिका की नौकरी केवल इसलिए चली गई क्यूंकि आनॅलाइन क्लास के दौरान उसकी पालतू बिल्ली स्क्रीन पर तीन चार बार नजर आ गई ।
यह घटना चीन के गुंआगजाउ शहर का है । नौकरी से निकाले जाने के बाद महिला अध्यापिका ने एक अदालत में एजुकेशन टेक कम्पनी के खिलाफ मामला अदालत में ले गई । अदालत ने एजुकेशन टेक कम्पनी को महिला अध्यापक को मुआवजे के तौर पर 4.7 लाख रूपए देने का आदेश दिया ।