जयपुर, 26 जुलाई मेजर जनरल विक्रम वर्मा, विशिष्ट सेवा मैडल, कार्यवाहक चीफ ऑफ स्टाफ, सप्त शक्ति कमान ने आज जयपुर सैन्य स्टेशन के प्रेरणा स्थल पर देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। जनरल ऑफिसर ने 1999 का कारगिल के युद्ध वीर योद्धाओं के माता–पिता और बहादुर वीर नारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने चीफ ऑफ स्टाफ, सप्त शक्ति कमान की ओर से ,कमान के सभी रैंकों को बधाई दी और उन्हें हमारे राष्ट्र की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के रक्षक के रूप में निरंतर सतर्क रहने का आह्वान किया। जयपुर में एक अन्य कार्यक्रम में, जयपुर मिलिट्री स्टेशन के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर जे एस बिष्ट, सेना मेडल ने स्टेट वॉर मेमोरियल ,अमर जवान ज्योति पर वेटेरन्स की एक टीम के साथ शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । ‘कारगिल विजय दिवस‘ के हिस्से के रूप में, सप्त शक्ति कमान के अनेक स्टेशनों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें प्रेरक फिल्मों की स्क्रीनिंग, वीरता पुरस्कार विजेताओं और युद्ध के वेटेरन्स द्वारा प्रेरक वार्ता, बैंड सिम्फनी, स्कूलों में छात्रों के लिए पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिताएं और युद्ध स्मारकों पर माल्यार्पण जैसे अनेक कार्यक्रम शामिल थे। ‘कारगिल विजय दिवस‘ पर एक विशेष रेडियो शो में सप्त शक्ति कमान के कर्नल विक्रम सिंह ग्रेवाल को आमंत्रित किया गया था। 5 पैराशूट रेजीमेंट के साथ रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर के रूप में बटालिक सेक्टर में कारगिल युद्ध में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले कर्नल विक्रम सिंह ग्रेवाल ने ऑल इंडिया रेडियो पर भारतीय सैनिकों की बहादुरी तथा असाधारण मानवीय साहस और वीरता की कहानियों को सुनाया। उस समय कर्नल विक्रम सिंह ग्रेवाल एक युवा कप्तान थे और एक मरून बेरेट डॉक्टर के रूप में युद्ध के दो कैदियों सहित 75 हताहतों का इलाज किया गया था। भारतीय सेना ने 1999 में जम्मू–कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कारगिल क्षेत्र के सबसे दुर्गम इलाके में असाधारण शौर्य, साहस और धैर्य का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की 1999 …
सप्त शक्ति कमान ने कारगिल विजय दिवस मनाया पूरा पढ़ें ...