अजमेर में तीज पर कैटवाॅक ” हम किसी से कम नहीं “

Catwalk -on- Teej- in -Ajmer- We -are- not- less- than- anyone-ajmer

Ajmerअजमेर, 3 अगस्त । चित्रांगना लेडीज क्लब की महिलाओं ने तीज महोत्सव हर्षोलास पूर्ण माहौल में मनाया । लहरिया में सजी धजी क्लब सदस्यों ने हरे कालीनःप्राकृतिक घासःपर रैम्प पर कैट वाकॅ कर यह बता दिया कि हम भी किसी से कम नहीं है । कैट वाकॅ करने वाली महिलाओं में युवा वर्ग की सख्या कम थी ।

क्लब सदस्य रेनू माथुर के अनुसार महिलाएं लहरिये की साडी पहन कर इठलाती हुई मौसम का है जलवा पर कैट वाॅक किया ।सावन आधारित गेम हाउजी का आनंद लिया ।हरियाली जीत कार्यक्रम में अंताक्षरी का दौर पूरा होने के बाद गानों का दौर जो शुरू हुआ तो खत्म होने का मन ही नहीं कर रहा था । हर महिला एक से एक बेहतरीन गाने की प्रस्तुति देकर हरियाला कर दिया ।कार्यक्रम का समापन घेवर के साथ स्वादिष्ट भोजन के साथ हुआ ।