नयी दिल्ली, 16 अप्रैल । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज सीबीआई) ने आबकारी नीति प्रकरण में आज दस घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
CBI ने केजरीवाल को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था ।इस दौरान केन्द्रीय जांच ब्यूरों के कार्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया हुआ था ।सीबीआई के समक्ष पेश होने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल राजघाट गए और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि सीबीआई ने आबकारी नीति प्रकरण में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था जो इन दिनों न्यायिक अभिरक्षा में है ।