सन्यासी विजयदास की मौत प्रकरण की जांच CBIसे हो :BJP

CBI -should- investigate- the -death -of -Sanyasi -Vijayadas- BJP-delhi

नई दिल्ली, 27 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी ने भरतपुर में अवैध खनन और सन्यासी विजयदास की मौत प्रकरण की जांच CBI केन्द्रीय जांच ब्यूरों से करवाने की मांग की है ।

बीजेपी ने भरतपुर में अवैध खनन और संत विजयदास के आत्मदाह की जांच के लिए बनाई गई चार सदस्यीय कमेटी ने आज अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिल्ली में सौंपी । पार्टी सदस्यों ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में खनन एक वर्ष में 17 लाख मीट्रिक टन ही होना चाहिए था किंतु नौ महीने के भीतर 30 लाख मीट्रिक टन का खनन करके पहाड़ को बिलकुल साफ कर दिया गया।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जब राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, तब 2005 में ब्रज क्षेत्र के पर्वतों पर खनन को प्रतिबंधित कर दिया गया था। तब इस क्षेत्र में खनन को लेकर एक कमिटी भी बनायी गई थी। 11 नवम्बर 2005 को ब्रज 84 कोसी परिक्रमा से 500 मीटर की दूरी पर खनन को लेकर कमिटी बनायी गयी थी। 29 मई 2007 को कमिटी की रिपोर्ट आयी और उस रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन भाजपा सरकार ने 2008 में 202 पट्टे रद्द भी कर दिए थे। तब हमारी राज्य सरकार ने आदि बद्री पर्वत एवं कंकंचल पर्वत को 84 कोसी क्षेत्र में सम्मिलित करने का काम किया था।

बीजेपी ने रखी है। पार्टी ने स्ट्रेटेजी के साथ देश की राजधानी दिल्ली से यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया है। साथ ही NGT और ED जैसी एजेंसियों से भी राजस्थान में कार्रवाई करने की मांग उठाई है। ।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कमेटी मेंबर- पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद सत्यपाल सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक और सांसद बृजलाल यादव के साथ रिपोर्ट सौपी रिपोर्ट पर चर्चा की। इस मौके पर जयपुर ग्रामीण सांसद और बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी उनके साथ मौजूद रहे।