पूर्व राज्यपाल को सीबीआई का बुलावा

CBI- summons- j&k-former- Governor- Satyapal- Malik-delhi-india

नई दिल्ली, 21 अप्रैल । सपाट बोलने के लिए ख्यात जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केन्द्रीय जांच ब्यूरों ने पूछताछ के लिए समन भेजा है ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से दो फाइलोंं पर हस्ताक्षर करने के एवज में तीन सौ करोड रूपए की पेशकश करने वाले मामले में पूछताछ करना चाहती है । सीबीआई ने सत्यपाल मलिक को 27 और 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए अकबर मार्ग स्थित विश्राम गृह में बुलाया है ।photo courtesy google