रेलवे ट्रैक को नुकसान करने की जांच NIA, ATS एवं RPF कर रही है ।रेल मंत्री

railway track -on -Jawar-Kharwa -Chanda -railway- line -with -the -use- of -detonators.

उदयपुर, 13 नवम्बर । अजमेर मंडल के हिम्मतनगर-उदयपुर रेलमार्ग पर जावर-खारवा चांदा रेलखंड पर रेलवे ट्रैक को डेटोनेटर के उपयोग से छतिग्रस्त करने की जांच केंद्रीय एजेंसी एनआईए, राज्य सरकार के एटीएस एवं रेलवे के आरपीएफ कर रही है।

रेलवे के अनुसार आज पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन और एक स्थानीय व्यक्ति ने लगभग प्रातः 08.00 बजे 145/2-5 किमी पर डेटोनेटर के उपयोग से रेल फ्रैक्चर होने की सूचना स्टेशन मास्टर-उदयपुर को दी थी । सूचना मिलने पर आरपीएफ-नियंत्रण कक्ष को जानकारी देने पर रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक-उदयपुर प्रातः 08.45 बजे, मुख्य रेलपथ निरीक्षक-उदयपुर व सहायक इंजीनियर-डूंगरपुर प्रातः 09.30 बजे, सहायक क्षेत्रीय ऑफिसर-उदयपुर प्रातः 09.35 बजे एवं उप मुख्य इंजीनियर 11.00 बजे साइट पर पहुंचे। इसके साथ ही एफएसएल टीम 11.30 बजे व एटीएस टीम ने 12.45 बजे घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की ।

रेलवे ट्रेक को डेटोनेटर के उपयोग की जानकारी सामने आने पर अपर पुलिस महानिदेशक-एटीएस, जयपुर से रवाना हो गए हैं तथा जिनके देर रात तक पहुंचने की संभावना है उनकी अनुमति के बाद ही रेलवे को ट्रैक हैंड ओवर किया जाएगा, रेलवे ट्रैक हैंड ओवर होने के पश्चात इंजीनियरिंग विभाग अनुरक्षण संबंधित कार्य प्रारंभ करेगा। रेलवे ट्रैक को रि-स्टोर करने का कार्य हैंड ओवर करने के पश्चात लगभग 3 से 4 घंटे में पूरा हो सकेगा।

इस घटना के कारण गाडी संख्या 19704, असारवा- उदयपुर सिटी रेलसेवा 13.11.2022 को असारवा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा डूंगरपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा डूंगरपुर-उदयपुर सिटी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

गाडी संख्या 19703, उदयपुर सिटी-असारवा रेलसेवा  13.11.2022 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा डूंगरपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा उदयपुर सिटी-डूंगरपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।