प्रदीप कुमार वर्मा , स्वतंत्र पत्रकार
धौलपुर, 1 मई । सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में पूर्वी राजस्थान का धौलपुर जिला जो कभी दुर्दांत दस्युओं की शरणस्थली के रूप में चर्चित रहा वह टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जायेगा ।
चंबल के बीहड में बाघों का परिवार बढ रहा है ऐसे में बाघों की बढ़ती संख्या और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा और करौली को जोड़कर नया टाइगर रिजर्व बनाने की कवायद शुरू हो गई है।
सूबे के वन विभाग की इस कवायद के अमलीजामा पहनने के बाद में बाघों के बीच टेरेटरी यानी इलाके को लेकर लड़ाई नहीं होगी। नए टाइगर रिजर्व के बनने से बाघों की मूवमेंट के लिए धौलपुर-सरमथुरा-करौली क्षेत्र में नया टाइगर रिजर्व का एरिया मिल जाएगा। धौलपुर-सरमथुरा-करौली टाइगर रिजर्व राजस्थान का पांचवां और भरतपुर संभाग में दूसरा टाइगर रिजर्व होगा।
प्रस्तावित नए टाइगर रिजर्व का कुल एरिया 1058 वर्ग किमी होगा। इसमें 368 वर्ग किलोमीटर का कोर एरिया और 690 वर्ग किलोमीटर का बफर एरिया रहेगा। जिलों की हिस्सेदारी के लिहाज से करौली का 197 वर्ग किलोमीटर और धौलपुर का 170 वर्ग किलोमीटर का वन क्षेत्र कोर एरिया में शामिल होगा।
प्रदेश के वन अधिकारियों के मुताबिक करौली के Kailadevi Sanctuary कैलादेवी अभयारण्य में चार और धौलपुर में चार बाघ-बाघिनों का मूवमेंट है। इसमें बाघ टी-72, टी- 80 (तूफान), टी-132, टी-136, टी-115, टी-116, टी-117, टी-118 शामिल है।
धौलपुर-करौली Karauli में राजस्थान में 5 वां टाइगर रिज़र्व बनने के बाद आगामी समय में टाइगर और टाइग्रेस को बेहतर टेरेटरी मिल सकेगी। साथ ही पर्यटन में भी बढ़ोतरी होगी। इससे करौली, धौलपुर,Bharatpur भरतपुर जिलों में टूरिज्म से जुड़े क्षेत्रों में रोजगार भी बढ़ेंगे। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व एरिया में बाघों के दबाव कम होगा।
देश का प्रसिद्व कूनो चीता अभ्यारण सवाई माधोपुर से करीब 111 किलोमीटर और Dholpur धौलपुर से 230 किलोमीटर दूरी पर है। ऐसे में पर्यटक इन दोनों जगह पर भी आ जा सकेंगे। इससे एक नया कॉरिडोर भी विकसित हो सकेगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में राजस्थान में Sawai Madhopur सवाई माधोपुर में Ranthambore Tiger Reserve रणथंभौर टाईगर रिजर्व, Alwar अलवर में सरिस्का टाईगर रिजर्व Sariska Tiger Reserve,कोटा Kota में Mukandra Hills Tiger Reserve मुकंदरा हिल्स टाईगर रिजर्व तथा Bundi बूंदी जिले में Ramgarh Vishdhari Wildlife Sanctuary रामगढ विषधारी वन्य जीव अभयारण्य हैं।File photo courtesy social media