छत्तीसगढ़ सरकार गौ-मूत्र की खरीद करेगी: मुख्यमंत्री

Chhattisgarh -government- will- purchase- cow -urine- Chief -Minister-raipur

रायपुर, 20 जुलाई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गोबर के साथ साथ अब गौ मूत्र की खरीद भी की जाएगी ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ-मूत्र की खरीदी के लिए 4 रुपए प्रति लीटर की दर प्रस्तावित की गई है। खरीदे गए गौ-मूत्र का उपयोग जीवामृत कीटनाशकों और खाद के निर्माण के लिए किया जाएगा। इससे राज्य में जैविक खेती को और मजबूती मिलेगी तथा पशुपालकों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

उन्होने कहा कि 28 जुलाई को हरेली तिहार से गोधन न्याय योजना का विस्तार करते हुए गोबर के साथ-साथ गौ-मूत्र की खरीदी की शुरूआत की जाएगी।@cmcchhattisgarh

@bhupeshbaghel मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ‘गोधन न्याय योजना‘ की दूसरी सालगिरह पर गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 48वीं किश्त की राशि के रूप में 7 करोड़ 48 लाख रूपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यी जानकारी दी ।