पठानकोट:पंजाब : 20 जनवरी । भारत जोडो यात्रा पर निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ कल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पदयात्रा में साथ चले ।
राहुल गांधी ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ओैर आरएसएस की सब योजनाएं किसी न किसी को डर पहुचाती हैं और यूपीए की कांग्रेस पार्टी की सारी योजनाएं डर को मिटाने की कोशिश करती हैं। मनरेगा, किसानों का कर्जा माफ, आदिवासी बिल, जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिन्युअल मिशन, हरित क्रांति, सफेद क्रांति, जो भी हम करते हैं, हम डर को मिटाने के लिए करते हैं और जो भी ये करते हैं, ये डर फैलाने के लिए करते हैं।
उन्होने कहा कि किसानों की तपस्या- 4 बजे सुबह उनकी तपस्या शुरू होती है। दिन-भर चलती है, बारिश हो, तूफान हो, आंधी हो, किसान तपस्या करता है, देश को भोजन देता है। ज्यादा सवाल नहीं पूछता, बस यही चाहता है कि देश उसकी मदद करे, उसका आदर करे। बाकी लोग बहुत चीजें मांगते हैं, इस देश का किसान कुछ नहीं मांगता।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी किसानों के खिलाफ तीन काले कानून लेकर आयी । अगर किसान के दिल में डर है, आसानी से उसको नफ़रत में बदला जा सकता है। अगर छोटे व्यापारी के दिल में डर है, आसानी से उसको नफ़रत में बदला जा सकता है। तो इनका यही काम है देश में डर फैलाओ और उसको नफ़रत में बदलो। ध्यान उधर करो और हिन्दुस्तान के जो तपस्वी हैं, जो उनका है वो छीनकर सबसे बड़े 2-3 उद्योगपतियों को दे दो। क्यों-क्योंकि उद्योगपति इनकी पार्टी की मार्केटिंग करते हैं।
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, हरीश चौधरी, राजा वडिंग , प्रताप सिंह बाजवा, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश , चरणजीत सिंह चन्नी, सुखजिंदर सिंह रंधावा पदयात्रा में साथ चले ।