मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सूरत में

surat-Chief- Minister- Ashok -Gehlot- in- Surat-Gujrat-india-

सूरत :गुजरात: 28 अक्टूबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा और विधान सभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की ।

गहलोत ने गुजरात AICC इंचार्ज रघु शर्मा व पर्यवेक्षकों के साथ दक्षिण गुजरात के सभी जिलाध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारीगण, विधायकगण, फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा एवं आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए ।