किशनगढ के गुंदोलाव तालाब में पुल बनेगा ।

phool-mahal-palace-Chief -Minister- Ashok -Gehlot- said -that -a -bridge- will- be- built- in -Gundolav -pond -of- Kishangarh-ajmer-rajasthan-india

जयपुर,17 मार्च । विधान सभा में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किशनगढ के गुंदोलाव तालाब में आठ करोड़ रूपए की लागत से पुल का निर्माण करने का ऐलान किया है ।

phool-mahal-palace-Chief -Minister- Ashok -Gehlot- said -that -a -bridge- will- be- built- in -Gundolav -pond -of- Kishangarh-ajmer-rajasthan-india-madanganj

मुख्यमंत्री ने अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए किशनगढ़ में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए बाधा बनी पहाड़ी को हटाने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की घोषणा की गई। उन्होने किशनगढ़ में आर्ट गैलेरी ,किशनगढ़ आईटीआई में इलेक्ट्रिकल ट्रेड शुरू करने, रीको कार्यालय खोला जाने और किशनगढ़ में अलग से यूनिट होगी साथ ही एनआई एक्ट मामले की कोर्ट की घोषणा की ।