सभी के लिए 25 लाख रुपए का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा

bikaner-Chief -Minister- Chiranjeevi -health -insurance -of Rs 25 -lakh -for- all-rajasthan-india

बीकानेर, 29 अप्रैल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में राजकीय प्रभा ताई ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुसांईसर बड़ा के भवन और स्टाफ क्वाट्र्स का लोकार्पण किया।उन्होंने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए इस पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में क्रमोन्नत करने की भी घोषणा की।

bikaner-Chief -Minister- Chiranjeevi -health -insurance -of Rs 25 -lakh -for- all-rajasthan-india

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा और सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क ओपीडी, आईपीडी और जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

गहलोत ने कहा कि देश में पहली बार राजस्थान में स्वास्थ्य का अधिकार (आरटीएच) लागू किया गया है। पूरे देश में सराहना हो रही है। केंद्र सरकार को भी आरटीएच को लागू करना चाहिए, जिससे बिना भेदभाव सभी को चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन राशि कर दी गई है। इससे लोगों को संबल मिलेगा।