मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से मिल रहा वरिष्ठजनों को संबल:CM

old-age-Chief -Minister- Chiranjeevi- Yojana -is- providing -support- to- seniors- CM-jaipur

जयपुर, 22 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्यसरकार प्रदेश के वरिष्ठजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता व संवेदनशीलता के साथ फैसले ले रही है।

उन्होने कहा मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से हमारे वरिष्ठजनों को संबल मिला है और बुढ़ापे में उनको बीमारी के खर्चे से चिंता मुक्तकरने का कार्य किया गया है।

Chief Minister Chiranjeevi Yojana is providing support to seniors: CM
Chief Minister Chiranjeevi Yojana is providing support to seniors: CM

CM ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड का गठन करने के साथ ही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत प्रदेश के हजारों वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थयात्रा करवाकर उनकी तीर्थयात्रा की मनोकामना को भी राज्यसरकार पूर्ण कर रही है। इसी तरह सदियों से चली आ रही भारत की महान संस्कृति, परंपरा एवं संस्कार के अनुरूप ही राज्य सरकार एक विश्वासपात्र सहारे के रूप में वृद्धजनों की सेवा कर रही है।

गहलोत रविवार को मानव सेवा संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान सामारोह को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए पदाधिकारियों को मानव सेवा का संकल्प लेने हेतु साधुवाद दिया।

गहलोत ने मंच से उतरकर वरिष्ठजनों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बीमारी के खर्चे से चिंतामुक्त हुए वरिष्ठजन गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनासे हमारे वरिष्ठजनों को संबल मिला है और बुढ़ापे में बीमारीके खर्चे से चिंता मुक्त हुए हैं। योजना में 10 लाख रूपये तक कीनिःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आईपीडीएओपीडीए जांचें भी निःशुल्क की गई है। ट्रांसप्लांट का पूराखर्च भी सरकार द्वारा ही वहन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री दुर्घटनाबीमा योजना में 5 लाख रूपये का बीमा भी किया गया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि केन्द्रसरकार द्वारा दी जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि मंहगाई केअनुरूप बढ़ाई जाए जिससे देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों कोसंबल मिल सकेगा।