जयपुर, 16 नवंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विश्वविद्यालय में बुधवार को लगभग 12 करोड़ रूपये की लागत से तैयार नवनिर्मित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय भवन एवं 23.32 लाख रूपये की लागत से बने तीरंदाजी खेल मैदान का लोकार्पण किया।
गहलोत ने परिसर में 13.22 लाख रूपये की लागत से स्थापित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि भविष्य निर्माण के लिए सपने देखें। सकारात्मक सोच के साथ संकल्पित होकर पूरा करने में जुट जाएं, तभी सफलता मिलेगी।
गहलोत ने कहा कि हमारे देश और प्रदेश का भविष्य युवाओं के कंधों पर ही है। विद्यार्थियों के अच्छे संस्कार ही मानव संसाधन के रूप में भविष्य निधि है। राज्य सरकार प्रतिबद्धता से युवा पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास सहित सभी तरह के उच्च अवसर प्रदान कर रही है। प्रदेश का अगला बजट भी युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित रहेगा, आप बेहतर बजट के लिए अपने सुझाव भेंजे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक लगभग 1.35 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं और बजट में 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की गई है। ऐसे में, प्रदेश में साढ़े तीन लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देकर राजस्थान अग्रणी राज्य बन रहा है। हाल ही इन्वेस्ट राजस्थान में 11 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं, जिनमें लाखों प्रदेशवासियों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शिता से आयोजित हो रही हैं। वहीं, पेपर लीक करने वाले को जेल भेजा जा रहा है।
समारोह में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखकर विद्यार्थियों के प्रोत्साहन में राज्य सरकार नए आयाम स्थापित कर रही है। विद्यार्थियों के हितों में कोचिंग संस्थानों की मनमानी फीस पर अंकुश लगाने, छात्रवृतियां देने और स्कूटियां वितरित करने, नए महाविद्यालय शुरू करने जैसे कार्य किए जा रहे हैं।