मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को घर पहुंच कर किया सम्मानित

Chief Minister honored freedom fighters by reaching home

जयपुर, 14 अगस्त। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचे तथा उन्हें सूत की माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

गहलोत सबसे पहले मानसरोवर के दादूदयाल नगर स्थित स्वतंत्रता सेनानी श्री  रामू सैनी के घर पहंुचे तथा श्रीफल भेंट कर तथा माला व शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने श्री सैनी के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा ध्वजारोहण किया।

Chief Minister honored freedom fighters by reaching home
Chief Minister honored freedom fighters by reaching home

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने निवारू रोड़ पर गणेश नगर स्थित स्वतंत्रता सेनानी श्री उमराव सिंह के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उन्हें माला व शॉल पहनाकर तथा श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। श्री गहलोत ने उनके आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  गहलोत ने सी-स्कीम स्थित स्वतंत्रता सेनानी श्री सुभद्र कुमार पाटनी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की तथा शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा श्री पाटनी के आवास पर भी ध्वजारोहण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इन स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। इन्होंने अपनी नौजवानी में स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और आजादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही हम आज आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले जो स्वतंत्रता सेनानी आज भी जीवित है, हम उनके घर पहुंचकर उनका सम्मान करें।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पर मुख्यमंत्री का तिरंगे झंडें फहराकर तथा मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री ने लोगों से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।