राजस्थान में हो रहा विश्व स्तरीय आधारभूत ढांचे का निर्माण: मुख्यमंत्री

Chief -Minister- inaugurated -Rajasthan -International- Center-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 17 अप्रेल। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण किया और सेंटर आफॅ एक्सीलेंस फाॅर रेवेन्यू रिसर्च एवं एनालिसिस का उद्घाटन किया ।

गहलोत ने इस मौके पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा किदिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और इंडिया हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर राजस्थान इण्टरनेशनल सेंटर का निर्माण लगभग 140 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक, व्यापारिक, अकादमिक कार्यक्रमों सहित उच्च स्तरीय बैठकों, सेमिनारों एवं सम्मेलनों का आयोजन किया जा सकेगा। राजस्थान को 2030 तक देश का प्रथम राज्य बनाना राज्य सरकार का मुख्य ध्येय है।

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मुख्य सभागार, कन्वेंशन हाॅल, मल्टीपर्पज हाॅल, दो मिनी आडिटोरियम, दो काॅन्फ्रेंस हाॅल, बोर्ड मीटिंग हाॅल, एक्जीबिशन हाॅल, लेक्चर हाॅल तथा लाइब्रेरी है ।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सेंटर में स्थित पं.जवाहर लाल नेहरू ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि 1 लाख से अधिक पुस्तकों से युक्त यह ई-लाइब्रेरी देश-विदेश में आॅनलाईन उपलब्ध होगी।

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में उत्कृष्ट आधारभूत ढांचे का विकास हो रहा है।