मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सुनी

Chief Minister listened to the story of Shrimad Bhagwat Mahapuran

देहरादून, 18 जुलाई । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को विधायक विनोद कंडारी के नैलचामी, टिहरी गढ़वाल स्थित आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने सभी को श्रीमद्भागवत महापुराण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे स्थलों पर भगवान की आज्ञा से ही इंसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि जहां श्रीमदभागवत महापुराण कथा होती है, वहां देवताओं का वास होता है। तथा पुण्य आत्माओं की शान्ति के साथ ही कथा श्रवण करने वालों के विचारो में भी पवित्रता आती है।

इस अवसर पर वन मंत्री  सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, घनसाली शक्ति लाल शाह, जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर भी उपस्थित थे।