Chief Minister ने श्रीमती रतन मिर्धा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Chief -Minister- pays- tribute- on -the- death- of -Smt- Ratan- Mirdha-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 11 अक्टूबर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रहे हरेंद्र मिर्धा की धर्मपत्नी श्रीमती रतन मिर्धा के निधन पर जयपुर स्थित उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।

मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।