जयपुर, 12 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री से ईआरपीसी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आग्रह किया है ।
गहलोत मुख्यमंत्री निवास से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों में पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बेहद जरूरी है। राज्य सरकार अपने संसाधनों से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के कार्य को आगे बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें, ताकि कार्यों को गति मिले और आमजन को समयबद्ध पानी उपलब्ध हो सके।