मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव जी मंदिर में किए दर्शन

Ramdevra -cm-baba-Ramdevra

जैसलमेर 2 सितंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रसिद्ध रामदेवरा तीर्थ पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए।

 

मुख्यमंत्री ने पुष्पहार, पगड़ी पहनाकर तथा समाधि पर चादर चढ़ाकर पंचमेवा का भोग लगाया और प्रदेश के सर्वांगीण विकास और खुषहाली के लिए मंगलकामना की। उन्होंने परिसर में डाली बाई के मंदिर में भी दर्शन व पूजा-अर्चना की।

गहलोत ने पूजा के बाद मंदिर परिसर में बाबा की कचहरी में बाबा रामदेव समाधि समिति के प्रतिनिधियों व बाबा रामदेव के वंशजों के साथ बैठकर चर्चा की। कचहरी में गादीपति राव भौमसिंह तंवर एवं अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को साफा पहनाकर, शाॅल ओढ़ाकर व बाबा रामदेव जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में दर्शनों के लिए आए देशभर केे हजारों श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की।