Jaipur जयपुर, 18 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में सपत्नीक पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की।
गहलोत ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और आरती उतारी। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती जाहिदा खान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा,वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी तथा विधायक संयम लोढ़ा सहित मुख्यमंत्री निवास पर नियोजित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मन्दिर परिसर में आर.ए.सी. कार्मिकों ने गहलोत को बजट में वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए भगवान गोविन्द देव जी की तस्वीर भेंट की एवं साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।