नई दिल्ली, 26 जुलाई । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।
गहलोत ने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता करते हुए कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्मिलित चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार सहायता राशि दी जाएगी। इस हादसे में घायल हुए एक बालक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20,000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने पुन: सभी से अपील की हेै कि बारिश के इस मौसम में हरसंभव सावधानी बरतें एवं भारी बारिश, आकाशीय बिजली एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की पूरी सावधानी बरतें।