मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी निलम्बित

Chief -officer- of -Morbi- Municipality -suspended-sandeei-singh-jaala-gujarat-india

मोरबी:गुजरात:4 नवम्बर। मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की मौत के प्रकरण में मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी को आज निलम्बित कर दिया गया है ।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोलबी पुल हादसे में नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीप सिंह झाला को तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है ।

आपको पता होगा कि मोरबी में पुल के नदी में गिरने से 135 लोगों की डूबने से मौैत हो गई थी। राज्य सरकार ने मोरबी पुल जिस नदी पर बना था उसमे खेाज पडताल का काम कल रात बंद कर दिया गया है ।

गुजरात पुलिस अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफतार कर चुकी है लेकिन जिस कम्पनी ने पुल के सौद्वयीकरण और रखरखाव का कार्य करने वाली कम्पनी के मुख्य कर्ताधर्ता पर अभी तक पुलिस ने हाथ नहीं डाला है , यह चर्चा का विषय बना हुआ है ।File Photo social media