जयपुर, 5 फरवरी । पृथ्वीराज नगर में बिजली कनेक्शन से रोक हटाने,हाई टेंशन लाइन के नीचे 60 फ़ीट रोड पर पट्टे देने एवं घनी आबादी क्षेत्र को रिक्रिएशन से मुक्त करने के मामले में पृथ्वीराज नगर के बच्चों ने आज राजस्थान के गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम गांधीवादी तरीके से मार्मिक अपील की ।
PRN जन विकास सामिति के अध्यक्ष अनिल माथुर और जयपुर संयुक्त विकास महासमिति के अध्यक्ष डॉ ललित सिंह सांचोरा के अनुसार बच्चों ने जगदम्बा नगर स्थित जगदम्बा सर्किल पार्क पर मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन पर अपना नाम लिखा और मुख्यमंत्री से कालोनी की मांगों को पूरा करने की अपील की ।