नई दिल्ली, 28 मार्च । दिल्ली सरकार के दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए पहले चिल्ड्रन्स चैंपियन अवॉर्ड 2023 से नवाजा है ।
प्रदेश से एकमात्र एक्टिविस्ट डॉ.कृति भारती को सम्मानित किया गया। डॉ.कृति के साथ ही सुप्रीमकोर्ट के ख्यातनाम पूर्व जस्टिस और आन्ध्र प्रदेश व गुवाहाटी हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मदन बी लोकुर और विशिष्ट शख्सियतों को भी अवॉर्ड दिया गया। कार्यक्रम में सुप्रीमकोर्ट व हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, विभिन्न मं़त्रियों व अधिकारियों ने डॉ.कृति भारती के साहसिक मुहिम की भरसक सराहना की।
दिल्ली सरकार के अधीन दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) के नवस्थापित पहले चिल्ड्रन्स चैंपियन अवॉर्ड 2023 के लिए देशभर की विशिष्ट चुनिंदा शख्सियतों को चुना गया। जिसमें चाइल्ड प्रोटेक्शन श्रेणी में राजस्थान से बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम के लिए वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट व बीबीसी हिंदी की 100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शामिल डॉ.कृति भारती को अवार्ड के लिए चुना गया।
आयोग के नई दिल्ली में आयोजित समारोह में डॉ.कृति भारती को सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस पीएस नरसिम्हा, उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. एस.मुरलीधर, दिल्ली सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ.आतिशी, डीसीपीसीआर चैयरमेन अनुराग कुंडू,ओलंपिक चैंपियन दीपक कुमार और अन्य ने सम्मान से नवाजा। डॉ.कृति के साथ ही सुप्रीमकोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन बी लोकुर और कई न्यायाधीश,प्रशासनिक अधिकारियों व विशिष्ट शख्सियतों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।