जयपुर, 27 फरवरी। बीजेपी सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयास से जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के बामनवास, भावपुरा, रोजदा, सुराणा ग्राम पंचायतों के 14 गांवों के शिवानी, सुमन, कमलेश, महावीर जैसे 1,500 बच्चों का जीवन डिजिटल लाइब्रेरी ‘ज्ञान केंद्र’ के माध्यम से संवर रहा है।अब हर competition की तैयारी गांव से। अभी शुरुआत है, अमृत काल में जल्द 75 गांवों में केंद्र होंगे।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को पुन: ज्ञान व कौशल की वैश्विक राजधानी बनाने की दिशा में कार्यरत हैं। उनकी प्रेरणा से ये डिजिटल ‘ज्ञान केंद्र’ हमारा छोटा सा प्रयास है। इन केंद्रों से ग्रामीण बच्चों को अब गांव से बाहर जाए बिना डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा मिल रही है।
उन्होने कहा कि ये प्रयास उस स्वप्न के साकार करने की दिशा में एक कदम भी है जिसे मोदी जी द्वारा आरंभ ‘नई शिक्षा नीति’ के माध्यम से देश के युवा देख रहे हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये ‘ज्ञान केंद्र’ भविष्योन्मुखी और रोजगारमूलक शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना योगदान दे रहे हैं।