जयपुर,16 दिसम्बर । भारत जोडो यात्रा पर निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज केन्द्र सरकार पर बडा हमला बोलते हुए कहा कि चीन की तरफ से लद्दाख एवं अरुणाचल में आक्रमक तैयारी चल रही है और हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है।
राहुल गांधी ने आज प्रेस कांफ्रेस में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए यह कहा । उन्होने कहा कि चीन की तरफ से लद्दाख एवं अरुणाचल में आक्रमक तैयारी चल रही है और हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। चीन का जो खतरा है उसे सरकार छुपाने की कोशिश कर रही है। वह युद्ध की तैयारी कर रहा है। यदि उनके हथियारों का पैटर्न देखें तो यह बात साफ समझ आती है। लेकिन सरकार इसे समझना नहीं चाह रही। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारी सरकार स्ट्रेटजिकली नहीं इवेंट के आधार पर काम करती है। लेकिन विदेश नीति में स्ट्रेटजी की ज़रूरत पड़ती है।
राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के तीन मुख्य लक्ष्य हैं। सबसे पहले हम हिंदुस्तान को जोड़ना चाहते हैं। बीजेपी जो हिंसा और डर की राजनीति कर रही है हम उसके खिलाफ खड़ा होना चाहते हैं और यह संदेश बहुत अच्छी तरह देश में गया है। दूसरा जो महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, आर्थिक असमानता बढ़ रही है उसके ख़िलाफ़ यह यात्रा है। कुछ चुने हुए लोगों को बहुत फायदा मिल रहा है और हमारे जो किसान हैं, युवा हैं, गरीब हैं, उनका नुक़सान हो रहा है। यह देखकर दुख होता है कि 100 लोगों के पास इतना धन है जितना 50 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 100 दिनों में बहुत अच्छा अनुभव रहा है। जब यात्रा शुरू हुई थी तब प्रेस के हमारे मित्रों ने कहा था कि दक्षिण में तो यात्रा सफल होगी लेकिन साउथ से निकलेगी तब सफल नहीं होगी। जब महाराष्ट्र में सफल हुई तब कहा कि महाराष्ट्र में तो सफल हो गई लेकिन हिंदी बेल्ट में नहीं होगी। उन्होने कहा कि जब मध्यप्रदेश में सफल हो गई तब कहा गया कि यहां तो सफल हो गई, राजस्थान में नहीं होगी क्योंकि वहां गुटबाजी है। लेकिन राजस्थान में भी सभी ने देखा कि लाखों लोग यात्रा में शामिल हुए। संगठन ने बढ़िया काम किया। शायद सबसे अच्छा स्वागत राजस्थान में ही हुआ।
एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कन्याकुमारी से लेकर राजस्थान तक पिछले 100 दिनों में एक चीज़ उन्होंने जो उन्होंने महसूस किया है वह ये है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लाखों-करोड़ों में है। करोड़ों समर्थक हैं। हर जगह हमें प्यार मिल रहा है। जब हम केरल में थे तो हमें लगा कि हमारा संगठन यहां मजबूत है, लेकिन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान हर जगह हमारा संगठन मजबूत दिखा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब वह लोगों से मिल रहे हैं तो वे चिरंजीवी और शहरी मनरेगा जैसी योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं। बातचीत के दौरान कुछ समस्याएं भी सुनने को मिल रही हैं। लेकिन ओवरऑल रिस्पांस अद्भुत है। हमारे कार्यकर्ता मजबूती से यहां काम कर रहे हैं, यदि हमने उन्हें सही ढंग से जगह दी, तो अगले चुनाव में हम स्वीप करेंगे।
कांग्रेस पार्टी को लेकर पूछे गए एक सवाल के ज़वाब में राहुल ने कहा कि हमारे खिलाफ बीजेपी और आरएसएस द्वारा सुनियोजित ढंग से एक नकारात्मक कैंपेन चलाया जा रहा है। मीडिया का भी इसमें रोल है। लेकिन ये कहना कि कांग्रेस पार्टी ख़त्म हो गई है, बिखर गई, बिल्कुल गलत है। हमारी पार्टी एक विचारधारा की पार्टी हैं। लाखों-करोड़ों लोग इस विचारधारा को मानने वाले हैं।
राहुल गांधी ने कहा हम वैचारिक रूप से भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं और आने वाले समय में उन्हें हराकर दिखाएंगे। बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि ये उपर से नफ़रत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन 28 हजार किलोमीटर के अपने सफ़र के दौरान मुझे ये आभास हुआ कि जमीन पर लोगों के बीच नफ़रत नहीं है। लोगों में एक दूसरे के प्रति प्यार और इज्ज़त है।