अजमेर,28 फरवरी । कायस्थ समाज की महिलाओं ने चित्रांगना लेडीज क्लब के बैनर तले फाग महोत्सव पर्ल पैराडाइज में मनाया। सभी महिलाएं फागणिया पहन कर आई और फाग के गीत गाए।
सचिव रेनू माथुर ने बताया कि सबसे पहले श्री राधा कृष्ण को गुलाल का तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके पश्चात सभी ने एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाया और फूलों से होली खेली। ढोलक पर थाप अर्चना सक्सेना ने दी। कार्यक्रम में सभी ने फागुन और होली के गीत गाए ।
गीतों की शुरुआत गणेश जी के भजन से हुई। फाग के गीतों पर क्लब की उपाध्यक्ष अनीता माथुर, प्रभा माथुर सुनीता सक्सेना , संगीता माथुर और रेणु माथुर ने नृत्य भी किए। महिलाओं ने फागन के गानों पर हरी घास पर कैटवॉक भी किया और सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।