अजमेर , 10 जून । शिक्षा सत्र 2022-2023 के लिए जिन विद्यार्थियों ने RBSE एवं CBSE की दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, समिति की “मैरिट कम नीड” छात्रवृत्ति संस्था के नियमानुसार रुपए 22,000/- की पहली किश्त रुपए 11,000/- प्रति विद्यार्थी कुल तीन विद्यार्थियों को प्रदान की जावेगी।
मैरिट की गणना हेतु RBSE के विद्यार्थियों को 5% की रियायत दी जावेगी (यानी CBSE के विद्यार्थी 75% से अधिक एवं RBSE के विद्यार्थी 70% से अधिक)।“मैरिट कम नीड” छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतू निम्न शर्तें लागू होंगी । विद्यार्थी के अभिभावक (पिता एवं माता) जिस पर वह आश्रित हैं उनकी कुल वार्षिक आय रुपए 5,00,000/- से अधिक ना हो तथा वह आयकर दाता नहीं होने चाहिए।आवेदन करता विद्यार्थी को एक अंडरटेकिंग देनी होगी की आवेदक विद्यार्थी कायस्थ समाज की किसी भी अन्य संस्थाओं से छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं कर रहा है, इसका उल्लेख छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु प्रपत्र में भी कर दिया गया है।श्री चित्रगुप्त शिक्षा समिति लाभार्थी विद्यार्थी का चयन मेरिट के आधार पर करेगी एवं समिति का निर्णय ही मान्य होगा।
इच्छुक विद्यार्थी संलग्न आवेदन प्रपत्र को संस्था के निम्न सदस्यों को दसवीं के नतीजे आने के बाद अपेक्षित सभी दस्तावेज़ों के साथ जमा करावें। छात्रवृत्ति हेतु आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।अजमेर जिले के कायस्थ समाज के विद्यार्थी विशेष रूप से ध्यान देवे। अधिक जानकारी के लिए हरि नारायण माथुर, कोटड़ा, अजमेर मोबाइल नंबर 8112216540 हर्ष राय, पंचशील, अजमेर मोबाइल नंबर 9414136644 दिनेश मीनावत, कुंदन नगर, अजमेर मोबाइल नंबर 9414707666डॉक्टर शिखा माथुर, केकड़ी (अजमेर) मोबाइल नंबर 8118851799अभिनव माथुर, सिविल लाइन्स, अजमेर मोबाइल नंबर 9783655330 प्रहलाद माथुर, कायस्थ मोहल्ला, अजमेर मोबाइल नंबर 9414577490 चिराग माथुर, ब्यावर (अजमेर) मोबाइल नंबर 9414008968 से सम्पर्क कर सकते है ।