चित्रांश समाज ने सांसद ओम माथुर का सम्मान किया

Chitransh- Samaj- honored -MP- Om -Mathur-bjp-bhilwara-rajasthan-india

भीलवाडा ,17 नवम्बर ।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की भीलवाड़ा ईकाई एवम् चित्रांश वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं भूतपूर्व राज्य सभा सांसद ओम माथुर को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, माल्यार्पण कर भव्य अगवानी की ।

संरक्षक अनिल माथुर ने शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर अभाकाम अध्यक्ष सूरज सक्सेना, चित्रांश वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष भवानी शंकर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना, सचिन मनोज जौहरी,प्रभात माथुर एवम् समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।