सी.एच.ओ. के प्रशिक्षण का शुभारम्भ

CHO -start- of- training-jaipur

जयपुर, 31 अक्टूबर । आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा द्वितीय चरण में निर्धारित कुल 458 आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स पर कार्यरत CHO की निदेशालय आयुर्वेद विभाग, राजस्थान अजमेर के तत्वावधान में हरिष्चन्द्र माथुर, राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर में 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारम्भ हुई।

प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. घनष्याम मीणा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला 06-06 दिवस के कुल 05 बैच में आयोजित की जावेगी, जो आज से शुरू होकर 3 नवम्बर तक चलेगी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयुष विभाग के शासन उप सचिव भगवत सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथियों में डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा- विशेषाधिकारी आयुर्वेद विभाग, डॉ. जितेन्द्र सिंह कोठारी- अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग जयपुर संभाग, डॉ. विजेन्द्र कुमार शर्मा- उपनिदेशक निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर रहे ।

कार्यक्रम में डॉ. विजय प्रकाश गौतम- परियोजना निदेशक राष्ट्रीय आयुष मिषन, डॉ. चन्द्रशेखर भारद्वाज- उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जयपुर अ क्षेत्र एवं डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल- उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जयपुर ब क्षेत्र रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भगवत सिंह ने अवगत कराया कि आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स की गतिविधियों को आधुनिक परिदृष्य में और अधिक प्रभावी बनाने एवं आयुष की विधाओं को जनसामान्य तक सहजता से पहुंचाने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यशाला परिणाकारी रहेगी।