नई दिल्ली 19 जुलाई ।भारत अपनी और अफ्रीका की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए चार क्षेत्रों में दोनों देशों की भागीदारी को मजबूत करने की योजना बना रहा है।
पहला क्षेत्र, सौर ऊर्जा है, इससे स्वच्छ ऊर्जा और ऊर्जा सुरक्षा लाने में मदद मिलेगी तथा अफ्रीका में रोजगार सृजित होंगे। दूसरा, हिंद महासागर में रक्षा व्यापार और सैन्य आदान-प्रदान, बख्तरबंद वाहनों और यूएवी का निर्माण है। तीसरा, फिजिकल और डिजिटल इंफ्रा है, जो आईटी/कंसल्टेंसी और प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट में मदद करता है तथा चौथा, स्वास्थ्य देखभाल और फार्मा है।
भारत-अफ्रीका विकास साझेदारी पर सीआईआई-एक्जिम बैंक कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में अपने भाषण में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अफ्रीकी देशों के बीच गहरी दोस्ती विकसित हो रही है और यह साझा इतिहास, व्यापारिक संबंधों और सिनेमा के प्रति प्रेम पर आधारित है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सबसे पहले अफ्रीका में ही सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों का पालन किया था। उन्होंने कहा, हमारी आजादी की लड़ाइयों में एक समानता है जिसने हमारी दोस्ती की नींव को मजबूत किया है।
गोयल ने कहा कि हमारी सरकार अफ्रीका के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अफ्रीका के साथ भारत के संबंध आपसी विश्वास, मित्रता और एक-दूसरे की जरूरतों की गहरी समझ पर आधारित हों।