दर्शकों ने भरपूर सराहा शहर का पहला लाइट एंड साउंड लाइव शो को

jaipur-City's -first- light -and -sound -live -show -appreciated- by- the- audience

जयपुर, 22 अप्रैल ।दर्शक खासतौर से बच्चे अभिभूत हो रहे हैं लाइव जादू देखकर, अंग्रेज़ो और राजपूतो के बीच के संघर्ष को देखकर, आज OTT के दौर में जब नाटक और इस तरह के जीवंत संगीत नाट्य   कार्यक्रमों को लगभग लोग भूल चुके हैं ऐसे समय में  खुले आकाश के नीचे लाइव रोआंचकारी ऐतिहासिक कहानी को देखना एक अपने आप में अनुभव है

राजस्थान अपनी आन , बान ,शान और अप्रतिम किलों और महलों के साथ जीवंत परंपराओं, वैभव पूर्ण जीवन, व मार्मिक लोककथाओं के लिए जाना जाता है। राजस्थान में संस्कृति और सरोकारों का लंबा इतिहास रहा है । प्राचीन समय में राजपूताना के नाम से जाने जाने वाली यह धरती अपने पीछे एक पूरी परंपरा को संजोए हुए हैं ।

कारवां- द मैजिकल मिस्ट्री, राजस्थान के उसी सतरंगी सांस्कृतिक परिवेश और राजशाही समाज से लिए गए कथानक का काल्पनिक रूपांतरित नाटक है । यह 1890 के दशक की कहानी है ,जब ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी पूरे भारत पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थी।

कहानी बलिदान और वीरता के इर्द-गिर्द घूमती है। साम्राज्य की राजकुमारी अपनी मां की आकस्मिक मृत्यु से अवसाद में चली जाती है और फिर कैसे एक रमता जोगी बंजारा ,पवन चुनौतियों का सामना करते हुए यह सुनिश्चित करता है कि राजकुमारी अपनी सामान्य स्थिति में वापस आ जाए।

200 साल पुराने ऐतिहासिक स्थल खज़ाना महल में 70 मिनट का लुभावना साउंड एंड लाइट शो सजीव प्रदर्शन करने वाले अभिनेताओं और अत्याधुनिक डिजिटल कला का अनूठा उदाहरण है । इस तकनीक के साथ राज्य में प्रस्तुति का यह पहला अवसर है । नाटक हेतु खजाना महल के बैकड्रॉप में राजमहल का सैट लगाया गया है ।
95 से अधिक तरह की आधुनिक लाइटें और स्टीरियों साउंड सिस्टम के साथ नाटक का मंचन रोज़ाना  होगा। हाल ही में संगीत नाटक अकादमी की ओर से प्रकाश संयोजन हेतु रंगशिल्प पुरस्कार से सम्मानित ‘शहजोर अली’ नाटक की लाइट डिजाइन कर रहे हैं। नाटक 1890 में राजस्थानी पृष्ठभूमि का है। आन बान शान की रक्षा के लिए राजपूतों का अंग्रेजों के साथ संघर्ष को नाटक में दिखाया गया है ।

70 मिनट के ‘कारवां-द मैजिकल मिस्ट्री’ नाटक में 45 से अधिक स्थानीय कलाकारों की टीम है जो राजस्थानी लोक कलाओं व संस्कृति की झलक प्रस्तुत से पर्यटकों को लुभा रही है  । नाटक में लाइव घूमर, चिरमी, कालबेलिया नृत्य भी कहानी का हिस्सा है । नाटक प्री-रिकॉर्डेड है । सैलानियों को जयपुर की नाइट लाइफ से रुबरू करवाने के उद्देश्य से म्यूजियम में नाटक खेला जा रहा है ।

कहानी को बॉलीवुड स्टार मुकेश खन्ना सुनाते हैं, जिसमें राजस्थान के सभी अभिनव रंग महसूस होते हैं। शो देखने के लिए सिमित 100 लोगो को ही प्रवेश मिलेगा । इसी टिकट पर सैलानी 7 एप्पल होटल  में जलमहल  के  विहंगम  व्यू  के  साथ डिनर का लुत्फ भी उठा सकेंगे। रोजाना शाम 7.30 बजे से नाटक शुरू होगा।

कारवां- द मैजिकल मिस्ट्री, के मुख्य कलाकार है नरेंद्र बब्बल, हेमंत सोनी, सिकंदर चौहान, किरण त्यागी, प्रतिभा पारीक, संजय माहवार ।नाटक का लेखन और निर्देशन प्रदीप गुप्ता और अनूप श्रीवास्तव ने किया है ।