नई दिल्ली, 24 अगस्त । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां मीडिया से बातचीत की ।
गहलोत से मीडिया ने क्या प्रश्न किया और ने क्या कहा CM ने ………….
सवाल- राहुल गांधी जी अहमदाबाद जा रहे हैं, आप भी साथ होंगे, क्या कुछ रहने वाला है…?
जवाब- हम लोग तो गुजरात से आए हैं, गुजरात में बहुत अच्छी स्थिति है और कांग्रेस चुनाव जीत सकती है, पिछली बार जब कैंपेन बना था, उसी ढंग का कैंपेन बनेगा इस बार भी और राहुल जी आ रहे हैं 5 तारीख को और बहुत अच्छा माहौल है वहां पर क्योंकि 27 साल से वो लोग बैठे हुए हैंऔर 27 साल में खाली मोदी मॉडल, गुजरात मॉडल की बात कर रहे थे, आज हालांकि हर जगह पिछड़ गया है गुजरात, शिक्षा में, स्वास्थ्य सेवाओं में, कोरोना के अंदर तो वहां पर एंबुलेंसेज में, कारों में बैठकर के ड्रिप लगाई गई मरीजों के, इतने लोग वहां पर मरे हैं कि कुछ कल्पना नहीं कर सकते हैं। तो सड़कें खराब हो गईं वहां पर, हर क्षेत्र में पिछड़ गया गुजरात 27 साल में, अब एक अवसर दें, कांग्रेस का आह्वान होगा कि एक अवसर हमें मिले वापस तो हम गुड गवर्नेंस लाएं पहले की तरह, ये हमारी थीम होगी।
सवाल- जबसे कल आपकी मुलाकात हुई है सोनिया जी-प्रियंका जी से, उसके बाद से लगातार ये चर्चा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद आप ही संभालने वाले हैं
जवाब- देखिए ये बहुत लंबे अरसे से मीडिया में चला रखा है, आप लोग सब चलाते रहते हो, बात करते रहते हो, अभी जब तक कोई फैसला क्या होगा, क्या नहीं होगा, किसी को नहीं मालूम है, सोनिया जी आज गई हैं बाहर जो हमेशा जाती हैं वो चेकअप के लिए, तो हम लोगों ने कल कर्टसी कॉल भी की क्योंकि मैं और वेणुगोपाल जी जा रहे थे गुजरात, तो गुजरात के लिए ब्रीफिंग भी ली हम लोगों ने उनसे और हम लोग जाकर आए हैं वहां पर। बाकि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, अभी 2 जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, एक तो गुजरात में सीनियर ऑब्जर्वर के रूप में, वो मैं निभाता रहूंगा, चुनाव दिसंबर में हैं, दूसरा मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो मैं निभाता रहूंगा, वापस सरकार रिपीट कैसे हो, ये मेरा प्रयास रहेगा, 2 ही काम मेरे पास अभी हैं।
सवाल- कहा जा रहा है कि कांग्रेस में सहमति बन गई है कि गांधी परिवार के अलावा कोई?
जवाब- आपको किसी ने ब्रीफ किया है एआईसीसी में? किसी ने ब्रीफ नहीं किया है और मीडिया अपने-अपने हिसाब से वो स्टोरी देता रहता है, उसका मैं क्या कर सकता हूं? जब तक कोई फैसला नहीं हो ऑफिशियली, तब तक न आप- न मैं, हम लोग कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। आप लोग स्वछ्ंद हैं, स्वतंत्र हैं, आप टिप्पणी कर देते हैं और मेरे ऊपर जिम्मेदारी है दी हुई ऑफिशियली मुख्यमंत्री पद की और ये गुजरात चुनाव की तो मैं उसमें लगा हुआ हूं, इतना ही फर्क है बस, ठीक है।
सवाल- क्या आज राहुल गांधी से मुलाकात है आपकी?
जवाब- वो चले गए, मैडम के साथ में राहुल जी चले गए, वो चेकअप के लिए जाती हैं हर साल, वो चली गई हैं, जब वो वापस आएंगी फिर देखते हैं।