जयपुर, 29 जून । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है। सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी है ।
जानकार सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के पैर में नुकीली चीज चुभने के बाद हल्का खून बहने लगा, उन्हे तुरंत सवाई मान सिंह हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लाया गया। डॉक्टरों ने एक्सरे, ईसीजी समेत सभी जांच की ।
चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि घर पर ही मुख्यमंत्री के बाएं पैर में नुकीली चीज चुभने के बाद पैर मुड़ गया था।
मुख्यमंत्री ने टिवट कर जानकारी दी की आज एक बैठक के बाद आवास पर अपने कक्ष में जाते समय पैर फिसलने से दोनों पेैर के अंगूठों में चोट आई है । अस्पताल में प्रारभिंक इलाज के बाद आवास पर आ गया हूॅ । फ्रेक्चर होने के कारण डॉक्टरों की सलाी पर कुछ दिन आवास से ही कार्य जारी रखूंगा । आपकी शुभकामनाओंं के लिए आभार ।
मुख्यमंत्री के साथ गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्रवधू हिमांशी गहलोत और पौत्री, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री महेश जोशी भी हॉस्पिटल पहुंचे।