कर्नल राज्यवर्धन ने किया जयपुर महाखेल का उद्घाटन

Colonel- Rajyavardhan- inaugurated -Jaipur -Mahakhel-rajasthan-india.jpg

जयपुर, 12 जनवरी । सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने आज जयपुर महाखेल का आज उद्घाटन किया ।जयपुर महाखेल में जयपुर ग्रामीण की 8 विधानसभाओं में 32 खेल मैदान तैयार किए गए है और 512 पुरूषो और 128 महिलाओं की टीमें लेगी भाग।

कर्नल राज्यवर्धन ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित ।गांव की खुशियां खेलों से जुड़ी हुई है , खेलों से सामाजिक समरसता और सदभावना का विकास होता है । उन्होने कहा कि जयपुर महाखेल ग्रामीण युवाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे ।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि देश के युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आने का अवसर मिले। इसके लिए उनके प्रयास सराहनीय है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं के विकास के लिए शुरू की गई फिट इंडिया मूवमेंट, खेलो भारत योजना, जो खेलेगा वो खिलेगा से प्रेरित होकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के संरक्षण में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में ’’जयपुर महाखेल’’ का आयोजन किया जा रहा है।

जयपुर महाखेल आयोजन समिति ने बताया कि 15 जनवरी से हर ग्राम पंचायत से पुरूष व महिलाओं की एक-एक टीम मुकाबले में उतरेगी। महिला व पुरूष टीमों के प्रत्येक विधानसभा में विजेता रहने वाली टीमों को 21000 रूपये, रनरअप टीमों के लिए 11000, लोकसभा स्तर पर महिला व पुरूष विजेता टीमों को 51000, रनरअप टीम को 31000 से सम्मानित किया जाएगा। राजस्थान कबड्डी फेडरेशन द्वारा जयपुर महाखेल के 20 सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाऐगा जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जन प्रतिनिधियों और पत्रकारो के बीच तथा राजस्थान कबड्डी टीम व जयपुर ग्रामीण की सर्वश्रेष्ठ कबड्डी टीम का रोचक फ्रेंडली मुकाबला हुआ।