तिरंगा बाईक रैली का कर्नल राज्यवर्धन करेंगे नेतृत्व

Colonel -Rajyavardhan- will- lead -the- tiranga- bike- rally-jaipur

जयपुर, 12 अगस्त । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में 14 अगस्त को विशाल तिरंगा बाईक रैली का आयोजन किया जा रहा है।

12 किलोमीटर लम्बी तिरंगा बाईक रैली प्रातः 6ः30 बजे विधानसभा क्षेत्र आमेर स्थित मावठा से प्रारम्भ होगी और जल महल, सुभाष चौक, हवा महल, चौड़ा रास्ता, एल्बट हॉल, बिरला मन्दिर, रामबाग सर्किल होते हुए विधानसभा के सामने स्थित अमर जवान ज्योति पर सम्पन्न होगी।तिरंगा बाईक रैली में बड़ी संख्या में युवा, आमजन, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व पूर्व सैनिकों सहित समाज के विभिन्न वर्ग हिस्सा लेगे।

बाईक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्नान पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने.अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जनता को प्रेरित किया जाऐगा। बाईक रैली के अमर जवान ज्योति पहुंचने पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।file photo