Jaipur जयपुर, 26 जुलाई। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि तहसीलों में सर्वे-रिसर्वे और उन्हें ऑनलाइन करने का कार्य नियत समय सीमा में पूरा किया जाए, जिससे आमजन राजस्व से जुड़े कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर सकें।
उन्होंने कहा कि राजस्व से जुड़े कार्यों के डिजीटाइजेशन से घर बैठे ऑनलाइन जमाबंदी और भू- नक्शे प्राप्त करने तथा भू-नामांतरण, गिरदावरी रिपोर्ट के लिए आवेदन करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे राजस्व से जुड़े मुकदमों की संख्या में भी कमी आएगी।
राजस्व मंत्री मंगलवार को शासन सचिवालय में भू-प्रबंधन विभाग से संबंधित योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सर्वे-रिसर्वे के कार्य के लिए अनुबंधित कम्पनियों को मार्च 2023 तक काम पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी काम की नियमित मॉनिटरिंग करें और कार्य नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।