नई दिल्ली, 28 जून । आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रम की आज घोषणा की है।
आईसीसी के अनुसार 5 अक्तूबर से शुरू हो रहा यह टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और इसमें 48 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की आनाकानी शुरू हो गई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की तरफ से कहा गया है कि वह अपनी टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत भेजने पर विचार कर रहे हैं और इस पर फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी। हालांकि, आईसीसी ने भी इसका जवाब दिया है।