Jaipur जयपुर 5 अगस्त। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सिविल लाईन्स फाटक जयपुर पर प्रदर्शन किया तथा राजभवन का घेराव करते हुये सामूहिक गिरफ्तारी दी।
यह अलग बात है कि विरोध प्रदर्शन में Congress कांग्रेस के बडे प्रदर्शन की उम्मीद थी पार्टी उतना बडा प्रदर्शन नहीं कर सकी ।
डोटासरा ने कहा कि आज देश में अराजकता का हैए मंहगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है जिससे उद्वेलित होकर पूरे देश में केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गॉंधी एवं कांग्रेस नेता राहुल गॉंधी के नेतृत्व में देशए प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विरोध.प्रदर्शन किया ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव कर सामूहिक गिरफ्तारी देने के साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी का विरोध करते हुये सामूहिक गिरफ्तारी दी।