कांग्रेस ने गठित की प्रदेश स्तरीय समिति

Congress- formed -state -level- committee-joind-hends-jaipur-rajasthan-india

Jaipur जयपुर, 13 जनवरी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने 26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के सुचारू संचालन के लिए प्रदेश स्तरीय आठ सदस्यीय समिति गठित की है ।

गठित समिति के संयोजक मुख्यालय सचिव रामसिंह कस्वा होंगे जबकि सह-संयोजक सचिव जसवंत गुर्जर ,सचिव राजेंद्र यादव, देशराज मीणा, नरेश चौधरी, राजेंद्र आर्य, छोटूराम मीणा, राहुल भाकर सदस्य होंगे ।

समिति जिला समन्वयकगण, ब्लॉक समन्वयकगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, जिलाध्यक्षगण एवं प्रभारी पदाधिकारीगण व प्रभारी मंत्रीगण के साथ समन्वय स्थापित कर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के सुचारू संचालन का कार्य करेगी तथा अभियान के प्रतिदिन की प्रगति का फीडबैक लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत करवायेगी।