नयी दिल्ली, 10 मई । कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल जारी किए हैं। इन एक्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है।कर्नाटक की 224 सीटों में से कांग्रेस के खाते में 122-140 सीटें जा सकती हैं, वहीं, भाजपा को 62 से 80 सीटे मिलने का अनुमान लगाया है।
आजतक and एक्सिस मॉय इंडिया के साथ मिलकर जारी किए एग्जिट पोल में यह उजागर हुआ है । एग्जिट पोल के अनुसार जेडीएस कीको 20 से 25 सीट मिलने की उम्मीद है।