कांग्रेस सरकार किसान विरोधी: डाॅ. पूनियां

Congress- government -anti-farmer- Dr- Poonia-didwana

डीडवाना, 5 सितम्बर।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने राजस्थान सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि 352 दिन में 60 लाख किसान आज भी एक लाख 20 हजार करोड़ के कर्जे की माफी का इंतजार कर रहे हैं।

डा पूनियां ने भाजपा किसान मोर्चा की ओर से डीडवाना में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के कर्ज की माफी की आस में कांग्रेस पार्टी की झूठ से सरकार बन गई होगी, लेकिन कई किसानों के घर के चिराग कैसे बुझ गए कि साहूकार का कर्जा नहीं चुका पाए इसलिए खुद सुसाइड करना पड़ाउन्होने कहा कि रायसिंहनगर के ठाकरी के सोहनलाल कड़ेल, जिन्होंने लाइव वीडियो जारी किया कि मैं मौत को गले लगा रहा हूं क्योंकि इस कर्ज से तंग हूं।

डाॅ पूनियां ने कहा कि किसान भाइयों यह नौजवान विरोधी कांग्रेस सरकार है, महिला विरोधी सरकार है, हिंदू विरोधी सरकार है, गाय विरोधी सरकार है, जनता विरोधी सरकार है, कर्मचारी विरोधी सरकार है ।यदि हम लोगों के खून से राजस्थान की आवाम का भला होता है तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे। यह भरोसा और विश्वास दिलाने के लिए आपके साथ आया हूं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के शासन में एक करोड़ 22 लाख किसानों ने अभी क्लेम लिया है बीमा योजना का, साथ ही हिन्दुस्तान में 7 लाख किलोमीटर और राजस्थान में 70 हजार किलोमीटर सड़कंे मोदी शासन में बनकर तैयार हुई।

राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि, कांग्रेस सरकार के शासन में बिजली, डीजल-पेट्रोल सब महंगा है, किसान कर्जमाफी की वादाखिलाफी से हताश है और नौजवान पेपर लीक से निराश है।कांग्रेस शासन में बहन-बेटियां भी सुरक्षित नहीं है।