उदयपुर, 9 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि कांग्रेस ने Dalits दलितों, गरीबों poor के लिए कुछ नहीं किया ।
PM Modi मोदी BJP बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि Congress कांग्रेस की असली सोच woman महिला विरोधी है ।
उन्होने राजस्थान की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पांच साल कुर्सी की लडाई में उलझी रहीं कांग्रेस सरकार ।कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार air हवा पानीwater की तरह है ।भ्रष्टाचार के बिना कांग्रेस रह नहीं सकती । Photo courtesy social media