जयपुर, 5 अगस्त । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ सिविल लाइन फाटक पर धरना प्रदर्शन किया गया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग के स्टेट कोऑर्डिनेटर व प्रभारी सचिव प्रोफेसर वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में रिसर्च विभाग के पदाधिकारियों ने धरने प्रदर्शन में सम्मिलित होकर सामूहिक गिरफ्तारियां दी।
रिसर्च विभाग के स्टेट कोऑर्डिनेटर व प्रभारी सचिव प्रोफेसर वेद प्रकाश शर्मा, रिसर्च विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉण् ललित मेहरा व जयपुर जिला अध्यक्ष राजेश काजला सहित विभाग के 20 पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेकर विद्याधर नगर जयपुर थाने में गिरफ्तारी दी।