सिद्धारमैया के शपथग्रहण के बहाने कांग्रेस दिखायेगी ताकत

Congress- will- show -strength- on -the -pretext- of -swearing -in- Siddaramaiah

बेंगलुरु, 19 मई । कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया कल शनिवार को मुख्यमंत्री पद की और डीके शिवकुमार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । इसके अलावा कुछ मंत्रियों और उप मंत्रियों द्वारा भी शपथ लेने की संभावना है ।

कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह के अलावा इस अवसर को विपक्ष की एकता की ताकत दिखाने के प्रयास के तहत विपक्षी दलों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है ।

कांग्रेस ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, नेशनल कांफ्रेस के फारूक अब्दुला, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को आमंत्रित किया है ।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बात करे तो आम आदमी पार्टी,बहुजन समाज पार्टी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी को शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण नहीं भेजा है ।