पूरे देश के कांग्रेसजन चाहते हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनें:गहलोत

rahul-gandhi-ashok-gehlot-Congressmen -across- the- country- want -Rahul- Gandhi -to- become -president- Gehlot

कन्याकुमारी, 8 सितम्बर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज फिर कहा कि पूरे देश के कांग्रेसजन चाहते हैं कि राहुल गांधी जी अध्यक्ष बनें और उनके नेतृत्व के अंदर कांग्रेस एकजुट है ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कल कन्याकुुमारी से शुरू हुई भारत जोडो यात्रा में शामिल गहलोत ने कहा कि कांग्रेस आज भी, कल भी थी, कल भी एकजुट रहेगी । राहुल जी को ये जिम्मेदारी लेनी चाहिए हम सबकी मांग है।

गहलोत ने कहा कि मोदी जी की गवर्नमेंट का, चाहे कोरोना के बारे में बोले हों सलाह के रूप में, चाहे चीन के बारे में बोले हों हर बात में मुकाबला राहुल जी ही कर रहे हैं। उन्होने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, हर विषय पर बोलने वाला एकमात्र कोई नेता है देश में उसका नाम राहुल गांधी है, ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनना चाहिए ।